यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 सितंबर 2019

राणा एस चक्रवर्ती को मिला एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड



रांची। एचईसी के निदेशक (उत्पादन और विपणन) राणा शुभाशीष चक्रवर्ती को एमिनेंट इंजीनियर का अवार्ड प्राप्त हुआ। इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स की झारखंड राज्य इकाई द्वारा श्री चक्रवर्ती को यह सम्मान 52 वें अभियंता दिवस के अवसर पर राजधानी के डोरंडा स्थित अभियंता भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। एचईसी के उत्पादन में हो रही वृद्धि और 8 साल की अवधि में सबसे अधिक कार्यादेश प्राप्त करने की उनकी उपलब्धि के आधार पर इंस्टीच्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि श्री चक्रवर्ती के एचईसी में निदेशक पद पर योगदान देने के बाद उत्पादन और विपणन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल हो रही है। वह अपनी बेहतरीन कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और अनुभवों से एचईसी के कामगारों का उत्साहवर्धन करते रहें हैं।  उनके प्रयास से एच ई सी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। श्री चक्रवर्ती को उक्त सम्मान मिलने पर एचईसी कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई  दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...