यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 11 सितंबर 2019

अरुणोदय समिति की बैठक में कई निर्णय


रांची। अरुणोदय समिति की ओर से रातु रोड स्थित गोर्वधनधारी मंदिर में एक बैठक सम्पन्न हुई  जिसमें अरुणोदय समिति के पूजन  का शुभारंभ 15 सिंतबर को किया जायेगा जिसके समय और स्थान के बारे में जल्द ही बता दिया जायेगा। साथ ही समाज की एक बेटी के द्वारा दिए गए आवेदन तथा  सुधांशु शेखर मिश्रा  के लीगल नोटिस पर एक  बार  फिर प्रतिवादी  सुंधाशु शेखर मिश्रा एवं प्रतुल पाठक से अरुणोदय समिति आग्रह करती हैं कि इस मामले को समाज के बीच बैठ कर इसका समाधान कर लिया जाए समिति इस कार्य में हर प्रकार से सहयोग करेगी । कानूनी प्रक्रिया में दोनों पक्षों को परेशानी होगी। इससे बचना ही बेहतर होगा ।
      सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा अरुणोदय समिति के प्रति सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित की गई है जो समाज हित में ठीक नहीं है। इसके लिए समिति जल्द ही धनबाद में बैठक करेंगी। रविवार को  जामताड़ा में भी समिति का विस्तार किया गया साथ ही हजारीबाग में अरुणोदय समिति  तत्वावधान में बैठक की गई ।
    इस बैठक में संतोष पाठक, योगेश मिश्रा, शिवाकांत पाठक, कृष्ण कुमार, अतुल कुमार, विजय पाठक, नीतीश कुमार, रवीन्द्र कुमार वैध, शशि भूषण मिश्र, अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा, शशि कुमार मिश्रा सहित कई अन्य शाकद्वीपीय बंधु शामिल हुए । इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पाठक ने की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...