रांची। अखिल विश्व गायत्री परिवार , गायत्री युग तीर्थ शांतिकुंज के तत्वावधान में रांची के शक्तिपीठों में कल से दिनांक 14 से 28 सितंबर तक पितृपक्ष श्राद्ध महालया आरम्भ होने जा रहा है जिसमें सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रति दिन प्रातः दस से ग्यारह बजे तक चलेगा।
ज्ञातव्य हो कि गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा में परिव्राजक प्रशिक्षण सत्र चल रहा है जिसमें उन्हें पूजा कर्मकाण्ड, संस्कार , डफली वादन, प्रज्ञा गीत-संगीत गायन,संवाद-संभाषण आदि के प्रशिक्षण चल रहे हैं। जो इस मास के 28 सितंबर को वो भी समापन होगा। इस सत्र में झारखंड से इस बार करीब सौ परिजनों ने अपना समयदान देकर शान्तिकुंज के तत्वावधान एवं दिशा निर्देश में अपना योगदान समाजसेवा में अर्पित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें