यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

बीमा सप्ताह के दौरान मीना पुरुषोत्तम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया



विनय मिश्र
चक्रधरपुर, 5 सितंबर। चक्रधरपुर की उर्वरक धरती पर कई नामचीन लोगों ने अपने परिश्रम,लगन,आत्मविश्वास से अपनी सशक्त पहचान बनाई है और यह साबित किया है कि मेहनत से सब संभव है इसी कड़ी की एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम की  वरिष्ठ अभिकर्ता मीना पुरूषोत्तम  को शाखा प्रबंधक राजेश यादव तथा उपशाखा प्रबंधक वाई के उपाध्याय ने प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गौरतलब हो कि  एलआईसी चक्रधरपुर में बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है गौरतलब हो कि महिला अभिकर्ता के रूप में  मीना पुरूषोत्तम 1978 से एलआईसी में  अभिकर्ता के रूप में कार्यरत  हैं। 1982 से 2019 तक लगातार चैयरमेन क्लब की  अध्यक्ष बनी हुई है जो इनकी दक्षता को दर्शाता है इसके अलावे बेहतर कार्य करने वाले अन्य अभिकर्ताओं  को भी सम्मानित किया गया ।गौरतलब हो कि इनके पति आर पुरूषोत्तम राव व दोनों पुत्र आर.श्री कांत और आर श्रवण कुमार भी अभिकर्ता के रूप में कार्यरत हैं जो इनके पूरे परिवार की सफलता को दर्शाता है और यह कहा जा सकता है
"औरों के साथ भी
 अपनों के साथ भी"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...