यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 7 सितंबर 2019

ट्रैफिक आतंकवाद के खिलाफ आप का प्रतिरोध मार्च

प्रेस विज्ञप्ति 07/09/2019

आम आदमी पार्टी

मोटर व्हीकल्स एक्ट के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरी

ट्रैफिक टेररिज्म तत्काल बंद करे सरकारः राजन सिंह

ट्रैफिक व्यवस्था में कमियों के लिए सरकार भरे हर्जानाः आलोक


रांची। 7 सितंबर। नये मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर पब्लिक से बड़े पैमाने पर वसूली के खिलाफ आम आदमी पार्टी के आह्वान पर आज बड़ी संख्या में लोगों ने रांची के अरगोड़ा चौक से सुजाता चौक तक विरोध मार्च किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक स्वर में इस एक्ट को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह ने कहा कि नये एक्ट की आड़ में पूरे देश में ‘ट्रैफिक आतंकवाद’ जैसा माहौल बना दिया गया है। एक तरफ इसके नाम पर पुलिस को जहां बदसलूकी और अवैध वसूली का लाइसेंस मिल गया है, वहीं दूसरी तरफ आम जनता पर मुगलकालीन शासकों की तर्ज पर जुर्माने का भारी बोझ लाद दिया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आलोक शरण प्रसाद ने कहा कि यह कैसा कानून है कि एक तरफ ट्रैफिक रूल तोड़ने की छोटी-छोटी से चूक या गलती पर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जर्जर सड़कों, बेकार पड़ी ट्रैफिक लाइट्स, पैदल चलने वालों के लिए फूटपाथ आदि की व्यवस्था न कर पाने वाली सरकार या व्यवस्था के लिए कोई जिम्मेदारी तय नहीं की जा रही है। क्यों नहीं ऐसा कानून बनाया जाता कि सरकार को भी इन कमियों और अव्यस्थाओं के लिए आम आदमी को होनेवाली परेशानी के एवज में हर्जाना देना पड़े।

मार्च में शामिल लोगों ने नये मोटर व्हीकल एक्ट को रद्द करने, बगैर घूस के ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट बनाने की व्यवस्था  आवेदन के एक सप्ताह के अंदर करने, हर वार्ड और हर प्रखंड में लाइसेंस बनाने की व्यवस्था करने, आवेदन करने की तिथि से लाइसेंस जारी होने की तिथि तक आवेदक को जुर्माने से मुक्त करने और फाइन की वसूली सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही कराये जाने की मांग की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन पांडे, कुणाल मिश्रा, आलोक शरण, लक्ष्मण सिंह, यास्मिन लाल, राजेश  कुमार, , अंजन वर्मा, अजय मेहता,निखत मिर्जा अशोक महतो, नितेश पासवान, राकेश कुशवाहा, मोहम्मद जसीम, अभिषेक सिंह, रिजवान अख्तर, अरूण पाठक,वसीम अकरम,अरूण अग्रवाल,लाल मोहम्मद, नसीम अख्तर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व आम जनता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...