यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 सितंबर 2019

आम आदमी पार्टी ने किया वाक फॉर रोड कार्यक्रम


रांची। आज 1 सितंबर को आम आदमी पार्टी के द्वारा कांटा टोली चौक से  गुदड़ी चौक तक जर्जर हो चुकी सड़क को बनाने की माँग को लेकर वॉक फॉर रोड कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन कांटा टोली से पथलकुदवा होते गुदड़ी चौक तक किया गया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव  सचिव राजन कुमार ने कहा कि सड़क के नाम पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। एक ओर बनी हुई सड़कों को बार बार बनाया जाता है, वहीं दूसरी ओर  गली, मोहल्ले और बस्तियों में सड़के गड्डे में तब्दील हो चुकी है,इन सड़कों को बनाने में भ्रष्टाचार होता है जिसकी वजह से सड़के एक बरसात भी नहीं झेल पाती। कांटा टोली से गुदड़ी चौक तक कि सड़को लगभग चार वर्ष पूर्व बनाया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क एक बरसात भी नहीं झेल सकी अौर पिछले तीन साल से सड़कों में गाड्डों से लोग परेशान  हैं और आय दिन दुर्घटनाएँ होती  रहती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और नगर विकास मंत्री सी पी सिंह जी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि जनमुद्दो से उनका कोई वास्ता नहीं है। अगर कांटा टोली से गुदड़ी चौक तक की सड़क को अविलंब नहीं बनाया गया तो हम लोग ऐसे हीं सड़कों पर उतरते रहेंगे, उनके नाक में दम कर देंगे और उनके भ्रष्टाचार कि पोल खोलेंगे।
प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुल्तान खान, शकिल अहमद, रिजवान अख्तर, अजय मेहता, लाल मोहम्मद,शोएब रहमानी, संजीत कुमार,यास्मिन लाल, परवेज अख्तर, प्रशांत कुमार, नौशाद आलम, अरूण पाठक, वसीम अकरम, सौरभ कुमार, पवन पांडे, राजेश कुमार, अमन साव, मुजाहिद इस्लाम, जितेंदर राम सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...