नौ दिनों तक होगी पूजा-अर्चना
रांची। रातू रोड में खादगढ़ा जयप्रकाशनगर स्थित श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर में दो सितम्बर से नौ दिनी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी की ओर से इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे। गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा के बाद स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। 11 सितम्बर को धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। 12 सितम्बर को दिन में हवन-पूर्णाहूति के बाद महाभंडारा होगा।इसमें श्रद्धालुओं के बीच खीर, पूड़ी, सब्जी और बुंदिया महाप्रसाद का वितरण होगा। देर शाम बिहार के भोजपुरी कलाकार जागरण कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करेंगे। वहीं बाहर से आए कलाकारों की मंडली धार्मिक प्रसंग पर जीवंत झांकी प्रस्तुत करेंगी।
नौ दिनी महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में संरक्षक रानी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा और समीक्षा हुई।
बैठक में महिला कमेटी की लक्ष्मी देवी, संगीता देवी, गीता देवी, द्रौपदी देवी, आशा, कंचन, उर्मिला, संध्या, राधा-रानी, अरुण कुमार सिंह समेत कमेटी के पदधारी और सदस्य और अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें