रांची। दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का हुआ समापन।पुलिस ड्यूटी मीट 26 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक राँची पुलिस लाइन में किया गया आयोजित।ड्यूटी मीट में दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के राँची,खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के पुलिस पदाधिकारी ने लिया हिस्सा।पुलिसकर्मियों के बीच विधि विज्ञान,अपराध अनुसंधान में नियम कानून ,कोर्ट का फैसला और फिंगर प्रिंट विषय सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।रेंज चैंपियन का खिताब एसआई सिधेश्वर महथा -लोहरदगा जिला को मिला है।
रेंज चैंपियन जिला का खिताब खूंटी जिला को मिला।
रेंज पुलिस ड्यूटी मीट में सिद्धेश्वर माहथा ने जीते पांच मेडल
रेंज पुलिस ड्यूटी मीट 2019 में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर माहथा ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा प्रदर्शित कर जोनल चैंपियन का खिताब हासिल किया। श्री माहथा ने पांच मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में श्री माहथा को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज का चैंपियन घोषित किया गया। श्री माहथा की इस उपलब्धि पर उनके सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें