रांची 3सितंबर 2019,भाकपामाले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तानाशाही भरी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कागजी विज्ञापनों के बदले जमीन पर काम करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कल गोड्डा में जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करनेवाले के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी देना व लोगों को इसके लिए उकसाना निहायत ही फासीवादी सोच को दर्शाता है।माले नेता के मुताबिक झारखंड सरकार धड़ल्ले से बिना काम पूरा हुए उदघाटन का सिलसिला चला रही है, कई योजनाएं सिर्फ कागज पर ही दिखाई पड़ती है,जमीनी धरातल की सच्चाई कुछ और है। इस अवस्था में योजनाओं पर सवाल उठाना ही उचित है ,अन्यथा सरकारी योजनाएं धरी की धरी रह जाएगी।मुख्यमंत्री द्वारा मुकदमा करने की दी जा रही धमकी इस बात का द्योतक है कि सरकार की ढपोरशंखी योजनाओं के प्रति जनता का जो रोष है , सरकार उसे दबाना चाह रही है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर तो हमला है ही , बल्कि इससे यह भी जाहिर होता है कि सरकार अपनी लूट योजना पर परदा डाल रही है।कोणार डैम का नहर उद्घाटन के 14घंटे के अंदर टूट गया । रघुवर सरकार इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेने की बात नही करती , बल्कि बदले में भ्रष्टचारों को बढ़ावा देना चाहती है। सड़कों का खस्ता हालत है,एनएच तक समय पर नहीं बन रहे,नाला-पुलिया के बहाने करोड़ों अरबों का घपला हो रहा, हर योजना मे प्राक्कलन घोटाला हो रहा है , पर सीएम लोगों की जुबांन पर ताला जड़ देने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं । यू पी में मिड डे मील मे बच्चों के खाना के बतौर नमक रोटी खिलाया जा रहा है और उसपर कार्रवाई करने के बदले में योगी सरकार भंडाफोड़ करनेवाले पर ही मुकदमा कर रही है। रघुवर सरकार भी झारखंड में यू पी सरकार की तर्ज पर सरकार की गलतियों पर सवाल उठाने बालो को जेल भेजना चाहती है । सूचना के अधिकार को तो कुंद कर ही दिया गया है । अब बोलने के अधिकार पर भी हमले प्रायोजित हैं। सरकार के इस कदम की जितनी निंदा की जाए कम है।जनता से डरी हुई रघुवर सरकार की , जनता को डराने की सारी कोशिशें नाकाम होगी।सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, योजनाओं में मची लूट के खिलाफ जनता लड़ेगी।भाजपा सरकार धमकी की राजनीति बंद करे अन्यथा जनता सड़कों पर प्रतिवाद कर इसका जवाब देगी।।
यह ब्लॉग खोजें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें