रांची 3सितंबर 2019,भाकपामाले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तानाशाही भरी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कागजी विज्ञापनों के बदले जमीन पर काम करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कल गोड्डा में जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करनेवाले के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी देना व लोगों को इसके लिए उकसाना निहायत ही फासीवादी सोच को दर्शाता है।माले नेता के मुताबिक झारखंड सरकार धड़ल्ले से बिना काम पूरा हुए उदघाटन का सिलसिला चला रही है, कई योजनाएं सिर्फ कागज पर ही दिखाई पड़ती है,जमीनी धरातल की सच्चाई कुछ और है। इस अवस्था में योजनाओं पर सवाल उठाना ही उचित है ,अन्यथा सरकारी योजनाएं धरी की धरी रह जाएगी।मुख्यमंत्री द्वारा मुकदमा करने की दी जा रही धमकी इस बात का द्योतक है कि सरकार की ढपोरशंखी योजनाओं के प्रति जनता का जो रोष है , सरकार उसे दबाना चाह रही है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर तो हमला है ही , बल्कि इससे यह भी जाहिर होता है कि सरकार अपनी लूट योजना पर परदा डाल रही है।कोणार डैम का नहर उद्घाटन के 14घंटे के अंदर टूट गया । रघुवर सरकार इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेने की बात नही करती , बल्कि बदले में भ्रष्टचारों को बढ़ावा देना चाहती है। सड़कों का खस्ता हालत है,एनएच तक समय पर नहीं बन रहे,नाला-पुलिया के बहाने करोड़ों अरबों का घपला हो रहा, हर योजना मे प्राक्कलन घोटाला हो रहा है , पर सीएम लोगों की जुबांन पर ताला जड़ देने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं । यू पी में मिड डे मील मे बच्चों के खाना के बतौर नमक रोटी खिलाया जा रहा है और उसपर कार्रवाई करने के बदले में योगी सरकार भंडाफोड़ करनेवाले पर ही मुकदमा कर रही है। रघुवर सरकार भी झारखंड में यू पी सरकार की तर्ज पर सरकार की गलतियों पर सवाल उठाने बालो को जेल भेजना चाहती है । सूचना के अधिकार को तो कुंद कर ही दिया गया है । अब बोलने के अधिकार पर भी हमले प्रायोजित हैं। सरकार के इस कदम की जितनी निंदा की जाए कम है।जनता से डरी हुई रघुवर सरकार की , जनता को डराने की सारी कोशिशें नाकाम होगी।सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, योजनाओं में मची लूट के खिलाफ जनता लड़ेगी।भाजपा सरकार धमकी की राजनीति बंद करे अन्यथा जनता सड़कों पर प्रतिवाद कर इसका जवाब देगी।।
यह ब्लॉग खोजें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"
न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव की मनमोहक आवाज़ें ने मुंबई इवेंट को और भी शानदार बना दिया मुंबई (अमरनाथ ): बहुप्रतीक्षित थ्रिलर ड्रामा "...
-
सरक्षा और फोन टैपिंग में विश्वास बनाम प्रौद्योगिकी पर सुसी गणेशन की दिलचस्प राय का अनावरण मुंबई (अमरनाथ ): सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित और व...
-
आमतौर पर आजाद हिंद फौज के सेनानायक के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और इसके संस्थापक के रूप में रासबिहारी बोस का नाम लिया जाता है। इसके ब...
-
मनोहरपुर। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय कायम करना समय की मांग है। लेकिन कम ही अधिकारी यह समायोजन कर पाते हैं। लेकिन सजग और कर्तव्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें