रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति ने भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव एवं नन्द उत्सव का भव्य आयोजन रविवार दिनांक 01सितम्बर को संस्था के जगदीश प्रसाद शांति देवी छावनीका के निवास स्थान गौशाला चौक, गोरखनाथ लेन स्थित भवन के हाल में अपराह्न 3 बजे से संध्या 6 बजे तक कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
छठी महोत्सव कार्यक्रम 3 बजे से संध्या 6बजे तक श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा जगदीश प्रसाद छावनीका जी के निवास स्थान स्थित भवन के हाल को फुलो एवं बैलुन से सजाया गया था।भगवान श्री राज श्यामा जी एवं प्रणामी समाज के संत महात्माओ एवं गुरु जी श्री श्री सदानंद जी महाराज के सम्पूर्ण दरबार को बड़े ही सुन्दर एवं मनमोहक रूप से सजाया गया था ।भगवान श्री कृष्ण (लड्डू गोपाल) का झूला भी गुब्बारों,फुलो एवं फलो से बहुत ही सुन्दर सजाया गया था।आज सत्संग भवन की सुन्दरता सभी सुन्दरसाथ माताओ एवं बहनों को बहुत ही आकर्षित कर रही थी।
छठी महोत्सव एवं नन्द उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सेवा समिति के जगदीश प्रसाद शांति देवी छावनीका एव समिति की सदस्यों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के सजे हुए दरबार में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री कृष्ण एवं प्रणामी समाज के संत महात्माओ एवं गुरु जी श्री श्री108 स्वामी सदानंद जी महाराज की तस्वीर पर चंदन वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।संस्था के विजय जी जालान ने गुरु वंदना गा कर भजन कीर्तन के कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात् संस्था की उर्मिला पाडिया, सिता देवी शर्मा, सज्जन पाडिया, मनीष सोनी, सुरेश चौधरी वगैरह ने भगवान श्री कृष्ण के भक्ति के बहुत से भजन गाये।भजनों पर संस्था के सुन्दरसाथ भाई एवं बहने झुमने लगे एवं नाचने गाने लगे।
कार्यक्रम का समापन श्री कृष्ण भगवान की आरती एवं भंडारे का भोगा लगाकर किया गया ।कार्यक्रम के समापन के पश्चात् सभी सुन्दरसाथ माताओ एवं बहनों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया।
आज के छठी महोत्सव में मुख्यरूप से संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, विजय जालान,राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,निर्मल छावनीका, सुरेश चौधरी,नन्द किशोर चौधरी,पुरणमल सर्राफ, गोविन्द अग्रवाल,मदन मुरारका,चिरंजीलाल खंडेलवाल,विष्णु सोनी, महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल ,कविता गाडोदिया, सुनीता अग्रवाल,सरिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल,अनिता अग्रवाल, अमिता जालान, संतोष अग्रवाल, रमा डोकानिया,सिता शर्मा,शीला मुरारका,ललिता अग्रवाल, सुधा सुलतानीया एवं संस्था के और बहुत सी सदस्य उपस्थिति थे।
यह सभीजानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें