रांची। झारखंड शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन सह मस्जिद जाफरिया के इमाम व खतीब हजरत मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी 13वीं बार 25 जुलाई 2019 को रांची एयरपोर्ट से सफर हज पर जाएंगे। 2006 से 2019 तक पहले ऐसे हाजी है जो लगातार हर साल हज पर जा रहे हैं। और वहां पहुंचकर हाजियों की खिदमत करने के साथ हज के अरकान को पूरा करते हैं । मौलाना ने कहां के हज इंसान दौलत और पैसे से नहीं करता बल्कि के अल्लाह के बुलावे पर हज पर जाता है। अल्लाह का फरमान है तुम अच्छे काम करो मैं तुम्हें अच्छा इनाम दूंगा। मौलाना ने कहा के मेरी कोई नेकी अल्लाह को पसंद आया जिसकी वजह से अल्लाह हमें बार-बार अपने बारगाह में बुला रहा है। अल्लाह का बहुत बड़ा करम है। मौलाना 25 जून को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 26 जून को दिल्ली से सऊदी एयरलाइन से मक्का जाएंगे। दिल्ली से मौलाना तहजिबुल हसन के साथ 100 और हाजी हज पर जाएंगे। यह सभी लखनऊ के इस्लामिक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी द्वारा सफर हज पर जा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि 19 जुलाई को इस्लामिक टूर एंड ट्रैवल्स लखनऊ द्वारा सभी 100 हाजियों के लिए हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें हाजियों को हज के अरकान के बारे में बताया गया। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले मौलाना तहजीब उल हसन ईरान में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर रांची वापस सुबह हैं मौलाना को वहां आपसी भाईचारे की को बढ़ावा देने के लिए " वहदत अवार्ड "से नवाजा गया। यह अवार्ड ईरान के राष्ट्रपति सचिव मौलाना यूनुसी ने अपने हाथों से दिया था। रांची से मौलाना के साथ अंजुमन जाफरिया के पूर्व सेक्रेटरी इकबाल हुसैन और उसकी पत्नी भी हज पर साथ जा रहे हैं
यह ब्लॉग खोजें
बुधवार, 24 जुलाई 2019
13 वीं बार सफर हज पर जाएंगे मौलाना सैयद तहजीबुल हसन
रांची। झारखंड शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन सह मस्जिद जाफरिया के इमाम व खतीब हजरत मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी 13वीं बार 25 जुलाई 2019 को रांची एयरपोर्ट से सफर हज पर जाएंगे। 2006 से 2019 तक पहले ऐसे हाजी है जो लगातार हर साल हज पर जा रहे हैं। और वहां पहुंचकर हाजियों की खिदमत करने के साथ हज के अरकान को पूरा करते हैं । मौलाना ने कहां के हज इंसान दौलत और पैसे से नहीं करता बल्कि के अल्लाह के बुलावे पर हज पर जाता है। अल्लाह का फरमान है तुम अच्छे काम करो मैं तुम्हें अच्छा इनाम दूंगा। मौलाना ने कहा के मेरी कोई नेकी अल्लाह को पसंद आया जिसकी वजह से अल्लाह हमें बार-बार अपने बारगाह में बुला रहा है। अल्लाह का बहुत बड़ा करम है। मौलाना 25 जून को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 26 जून को दिल्ली से सऊदी एयरलाइन से मक्का जाएंगे। दिल्ली से मौलाना तहजिबुल हसन के साथ 100 और हाजी हज पर जाएंगे। यह सभी लखनऊ के इस्लामिक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी द्वारा सफर हज पर जा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि 19 जुलाई को इस्लामिक टूर एंड ट्रैवल्स लखनऊ द्वारा सभी 100 हाजियों के लिए हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें हाजियों को हज के अरकान के बारे में बताया गया। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले मौलाना तहजीब उल हसन ईरान में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर रांची वापस सुबह हैं मौलाना को वहां आपसी भाईचारे की को बढ़ावा देने के लिए " वहदत अवार्ड "से नवाजा गया। यह अवार्ड ईरान के राष्ट्रपति सचिव मौलाना यूनुसी ने अपने हाथों से दिया था। रांची से मौलाना के साथ अंजुमन जाफरिया के पूर्व सेक्रेटरी इकबाल हुसैन और उसकी पत्नी भी हज पर साथ जा रहे हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"
न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
आमतौर पर आजाद हिंद फौज के सेनानायक के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और इसके संस्थापक के रूप में रासबिहारी बोस का नाम लिया जाता है। इसके ब...
-
झारखंड सरकार के भू- राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव और भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी के ओएसडी अवध नारायण प्रसाद जनप्रिय प्रशासनिक अधि...
-
जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव की मनमोहक आवाज़ें ने मुंबई इवेंट को और भी शानदार बना दिया मुंबई (अमरनाथ ): बहुप्रतीक्षित थ्रिलर ड्रामा "...
-
सरक्षा और फोन टैपिंग में विश्वास बनाम प्रौद्योगिकी पर सुसी गणेशन की दिलचस्प राय का अनावरण मुंबई (अमरनाथ ): सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित और व...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें