सदस्यता अभियान के दौरान मंगरदाहा डैम का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि
हुसैनाबाद पलामू। हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर प्रखंड के सडेया पंचायत में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने डैम के कैनाल का निरीक्षण किया।.निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने कहा की मंगरदाहा डैम से निकलने वाली कैनाल टूट जाने से इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों के समक्ष सिंचाई को लेकर परेशानी हो रही है.इस कैनाल से सैकडों एकड जमीन सिंचित होती थी.कैनाल में पानी नही रहने के कारण धान की रोपाई प्रभावित हो रही है.किसानों इस परेशानी को गंभीरतापूर्वक लेते हुये ज्योरिश्वर सिंह ने कहा की शीघ्र ही टूटे कैनाल की मरम्मति पूरी की जायेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले साढे चार वर्षों में राज्य के गरीब किसान महिलाएं एवं नौजवानों के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है. किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट हो. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना एवं राज्य सरकार में मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना लागू करने का कार्य किया हैँ. सिंतबर से राज्य के 35 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगी.मुख्यमंत्री रघुवर दास खेतों को सिंचित व किसानों के विकास के लिए करोडों रूपये की राशि खर्च कर रही है.उनका सोच है की किसानों को खाद ,बीज ,कीटनाशक दवा खरीदने के लिए दुसरों के पास हाथ फैलाने की जरूरत नही पडे. इस संबंध में ज्योतिरिश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से मंगरदाहा डैम से निकलने वाली केनाल मरमती के लिए ऑन लाईन आवेदन भेजकर दो-चार दिनों कें अंदर कैनाल की मरम्मति के लिए 20 लाख रूपये खर्च होने की बात लिखी है.निरीक्षण के बाद सडेया पंचायत के सडेया गांव में सदस्याता अभियान में कार्यक्रताओं की संबोधित करते हुये कहा की भारतीय जनता पार्टी का लक्षय केवल सदस्य बनाना नही बल्कि देश बनाना है.भाजपा केवाल राजनीतिक दल नही है. बल्कि देश के पुनर्निर्माण के लिए बराबर अग्रसर है. उन्होंने पंचायत के लोगों से अधिक से अधिक भाजपा के सदस्य बनने की अपील की.मौके पर किसान अखिलेश सिंह ,मृत्युंजय सिंह,बलिराम सिंह,नथुनी विश्वकर्मा, विरजदेव राजवार ,महेंद्र पासवान,जिप सदस्य सत्या सिंह, गुड्डु सिंह ,राकेश चौहान ,शंभु चौहान ,कमलेश शर्मा समेत सैकडों ग्रामीण व किसान मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें