* डाॅ.नेहा अली ने की 90 महिलाओं की जांच
रांची। कर्बला चौक स्थित अत्याधुनिक सुविधायुक्त होपवेल हॉस्पिटल में कॉलपोस्कोप द्वारा बच्चेदानी के कैंसर की विशेष जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय कैंप का समापन 21 जुलाई को होगा। महिला विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा अली द्वारा मरीजों का जांच किया जा रहा है। 20 जुलाई को लगभग 90 मरीजों का कॉल्पोस्कोप मशीन द्वारा जांच किया गया। डॉ नेहा अली ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरण से गर्भाशय, ग्रीवा के कैंसर की पहचान जल्द से जल्द हो रही है। डिजिटल वीडियो कॉलपोस्कोपी से बच्चेदानी के मुंह, घाव, छाले,गांठ, सूजन, एवं अन्य सूक्ष्मतम बीमारियों की जांच होपवेल हॉस्पिटल में की जाती है। मरीज की पूर्ण संतुष्टि के लिए उसे विस्तार से कंप्यूटर पर दिखाया जाता है। साथ ही रंगीन फोटो वाली रिपोर्ट भी दी जाती है। डॉक्टर नेहा अली ने बताया कि महिलाओं में होने वाले बच्चेदानी का कैंसर जानलेवा होता है। मशीन द्वारा बिना बच्चेदानी हटाए कैंसर का सफल इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि किसे जांच करानी चाहिए महिला की उम्र 25 या उससे अधिक है। बच्चे कम आयु में हुए हैं। महिला प्रसव घर में ही दाई द्वारा हुआ है। दो या दो से अधिक बार गर्भपात कराया है। यदि वजन घट रहा है और पेट के निचले भाग में दर्द रहता है। डॉक्टर नेहा अली के साथ मेडितेथ इंडिया के प्रतिनिधि शैलेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें