यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 29 जुलाई 2019

एपीजे कलाम पुण्यतिथि पर चित्रांकन प्रतियोगिता


चक्रधरपुर।रविवार को डा ए.पी.जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन की ओर से डा ए.पी.जे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के याद मे चित्रांकन प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन शहर के उर्दू टाउन स्कूल मे किया गया। कुल 34 विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमे  निबन्ध प्रतियोगिता मे कुल 75 और चित्रांकन प्रतियोगिता मे कुल 226 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाये। इस कार्यक्रम के साथ-साथ खिदमत फाउंडेशन की महिला शाखा की भी शुरुआत की गई जो मुख्यता महिलाओं के बीच सेवा भाव से अपना काम करेगी। मौके पर खिदमत फाउंडेशन के फरहान, सुजैन, तौसीफ, असद, राहिल ,नूर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...