यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 14 जुलाई 2019

डोनर कार्ड से ब्लड लेने की व्यवस्था पुनः लागू हो, अन्यथा उग्र आंदोलनः अरूण


जमशेदपुर। भूतनाथ मंदिर परिसर सोनारी में झारखंड थैलेसीमिया विकलांग मंच का बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक सह्  दिव्यांगता राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने किया। बैठक का संचालन मंच के अध्यक्ष शेख अहमद अमन ने किया ।बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई पिछले माह दिनांक 30.05.2019 को झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी क प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह झारखंड स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के मेंबर सेक्रेट्री द्वारा पत्रांक 246/JSACS/2019 के अनुसार जारी आदेश में अब कोई भी रोगी डोनर कार्ड या कूपन के माध्यम से ब्लड नहीं ले सकेगा | जिसमें थैलेसिमिया से प्रभावित लोगों को रक्त प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना होगा इसलिये इस आदेश से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव को अवगत कराने का निर्णय लिया गया एवं बैठक को संबोधित करते हुए अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हिटलर शाही आदेश को यदि यथाशीघ्र निरस्त नहीं किया जाता है तो इसके  विरुद्ध राज्य भर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा दूसरा सदर अस्पताल खासमहल में थैलेसीमिया से प्रभावित लोगों को रक्त चढ़ाने सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए जिले के सिविल सर्जन मिलने का निर्णय लिया गया । सभी थैलेसीमिया से प्रभावित लोगों का विकलांगता प्रमाण पत्र बनने के बाद विकलांगता पेंशन और राशन कार्ड दिलाने निर्णय लिया गया।, बैठक में उपस्थित अनिमा चटर्जी, मुकेश कुमार, रविंद्र उपाध्याय, राजेश चटर्जी, प्रतिभा मोहन प्रधान, भारती महतो, छबीरानी महतो, आरती महतो, बापी महतो, श्याम कर्मकार, गौरी देवी, रीना त्रिवेदी, एवं रिंकू देवी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...