यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 24 जुलाई 2019

झारखंड के व्यापारियों का 50 सदस्यीय दल यूरोपीय देशों की यात्रा पर


बाबूलाल प्रेमकुमार के सौजन्य से वस्त्र बिक्रेताओं को किया रवाना


रांची। झारखंड में वस्त्र व्यवसाय में अग्रणी बाबूलाल प्रेमकुमार के सौजन्य से वस्त्र बिक्रेताओं का 50 सदस्यीय दल पंकज पोद्दार के नेतृत्व में यूरोपीय देशों के 10 दिवसीय दौरे पर रवाना हुआ। वस्त्र बिक्रेताओं का दल इस दौरान इटली, क्रोशिया वह स्लोवेनिया के रमणीक स्थलों का भ्रमण करेगा। इस संबंध में बाबुलाल प्रेमकुमार के राहुल अडुकिया ने बताया कि झारखंड के वस्त्र व्यवसाय के व्यापारियों ने सूटिंग वह शर्टिंग के स्कीम में भाग लिया और जिन्होंने टारगेट पूरा किया, वैसे चयनित व्यापारियों को विदेश यात्रा पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान की ओर से हर वर्ष स्कीम के तहत व्यापारियों को विदेश यात्रा पर भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान की ओर से जून 2020 में चार चरणों की ज्योतिर्लिंग यात्रा पर सफल व्यापारियों को भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...