रांची। रोटरी क्लब रॉंची नोर्थ का 36वॉं स्थापना सामारोह रविवार 21 जुलाई को रोटरी हॉंल, डेविस संस्थान, कॉंके मे सम्पन्न हुआ। जयदीप चड्ढा को रोटरी वर्ष 2019-20 का अध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ सचिव राहुल तथा कोषाध्यक्ष मिलिन्द बोर्डे ने पद ग्रहण किया। निदेशक के रूप में, जे० पी० श्रिवास्तव, हेजल डेविस, जितेन्द्र, विनोद सिन्हा, निशान्त गोयल, देवेन्द्र पाल सिंह, एलिजाबेथ डेविस, रिचर्ड, समीर चंद्रा एवं सुबोध झा ने पद ग्रहण किया।
समारोह मे अध्यक्ष जयदीप चढ़ा ने पु्र्व रोटरी वर्ष मे क्लब द्वारा किये गये कार्यो का ब्योरा दिया ओर बताया कि विभिन्न सामाजिक कार्यो के अलावा रोटरी आम लोगो से जुड़ने तथा निम्न स्तर तक जाकर कार्य करने का पर जोर देगी।उन्होंने अपने इस नाये रोटरी वर्ष में पौधा रोपण को बढावा देने कि बात कही।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कुमार , PCCF, झारखंड ने क्लब द्वारा किये कार्यो की सराहना की तथा क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो में अपने स्तर पर यथासम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। क्लब द्वारा उन्हे गुलाब के पोधे देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में वर्तमान रोटरी सहायक जिलापाल अराधना जयसवाल, तथा अन्य रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें