यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 29 जुलाई 2019

कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन


चक्रधरपुर ।रविवार को ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन द्वारा भारत भवन मैरिज हॉल में बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चक्रधरपुर के डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने शिरकत की। इस बीच उन्होंने कहा यह बहुत खुशी की बात है कि कराटे परीक्षण में लड़कियों की संख्या अधिक है यहां की बच्चियों में जागरूकता देखने को मिला। आज के समय में हर लड़कियों को यह कला सीखनी चाहिए इससे शरीर तंदुरुस्त और फुर्तीला होता है इस कला से किसी भी परिस्थिति में अपनी रक्षा स्वयं बच्चियां कर सकती हैं कराटे से बच्चियों के अंदर आत्मविश्वास जागता है ।उन्होंने  कराटे कार बच्चियों से दिल लगाकर कराटे का परीक्षण  हासिल करने और शहर चक्रधरपुर ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन करने को कहा वहीं डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने कहा हर स्कूल के बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का परीक्षण  की मान्यता देना चाहिए जिस तरह और खेलों को मान्यता दिया जाता है । वहीं उन्होंने कराटे परीक्षण में सफल होने वाले बच्चों  को बेल्ट और  सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया । बेल्ट ग्रेडिंग में येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले  बच्चों में सपना नायक, सुप्रिया महतो ,  बालीमा सुरीन, सुख मती कायम ,नमशी बनारा, एस के अल्ताफ ,मंजू पूर्ति, मनीष मोदक ,पूजा होहंगा, सीता कच्छप, सुष्मिता कुमारी नायक ,सोनाली दिग्गा शामिल है ब्राउन बेल्ट में भूमि केसरी, प्रकाश तांती ,आधीराम हेम्राम।ऑरेंज बेल्ट में सावित्री नायक और तनुश्री साहू और ब्लू बेल्ट में नेहाल अग्रवाल शामिल है। इन सभी छात्र छात्राओं को इस मुकाम तक पहुंचाने में सेंसाई गौस खान, सेंसाई एहसान अहमद ,सेम्पई सोमारी हेंब्रम, सेम्पई मानकी  हेम्राम ,सेम्पई सुष्मिता महतो ,सेम्पई शिव सोरेन, सेम्पई सुमित गांगुली की अहम भूमिका रही है ।मौके पर मोहम्मद फारूक अंसारी, चाँद मोहम्मद, मो0 तारिक हुसैन, मोहम्मद फिरोज ,नदीम खान, तोहिद आलम, आतिफ फारूक ,सुभम महतो, मो0 अफरोज़ ,मो0 अबरार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...