यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

निशुल्क हेल्थ एंड डेंटल चेकअप कैंप का आयोजनप पुनदाग में



रांची। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर नि:शुल्क हेल्थ एंड डेंटल चेक अप कैंप पुनदाग आईएसएम चौक में लगाया गया। जिसमें डॉक्टर  तंजीम और डॉक्टर सिबगतुल्लाह ( निदेशक एमके एडवांस डेंटल क्लीनिक कडरू रांची) द्वारा 53 मरीजों का जांच किया गया जिसमें पुनदाग और आसपास के लोग उपस्थित थे। डॉ सिबगतुल्लाह ने लोगों को चिकित्सीय सलाह भी दी। बताया कि वे कैसे अपनी दांतों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
 खाना खाने के बाद कुल्ली जरूर करे। फास्ट फूड न खाएं और चाकलेट टाॅफी कम से कम खानी चाहिए। जब भी खाएं तो ब्रुष करके दांतों की सफाई करें। जांच के बाद हेल्थ केयर ट्रेनिंग सेंटर और ऑटोमेशन ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा कौशल जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें अस्मिता कृष्ण, मनोज यादव, अब्दुल खालिक, सुमन मिंज और अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...