यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 28 जुलाई 2019

...तो 25 अगस्त से विशेष प्रशिक्षित शिक्षक करेंगे आंदोलन


रांची। अल्बर्ट एक्का चौक स्थित सुनील मुखर्जी भवन में प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ की बैठक विश्वनाथ कुमार महतो की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि लम्बे समय से दिव्यांग छात्रों के लिए प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर से नही की गई और न ही किसी प्रकार की नियमावली बनाई गई बल्कि दूसरे राज्यों में जैसे केरल ,दिल्ली,हरियाणा, उड़ीसा,एवं उत्तरप्रदेश में विशेष शिक्षको की नियुक्ति की गई है दिल्ली  उच्च न्यायालय के आदेश से सभी सीबीएसई स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अगर सरकार पहल नही करती है तो  संघ 25 अगस्त को दिव्यांग बच्चे एवं अभिभावकों के साथ संघ आन्दोलन शुरू करेग जिसकी पूरी जवाबदेही सरकार की  होगी  इस बैठक में विशाल शर्मा, पॉवेल कुमार, उम्मा शंकर महतो, निखिल मधुर निखिल कुमार सुमंत कुमार, विजय कुमार, युगल कुमार, पूजा कुमारी, सुनैना कुमारी, अर्तिमा कुजूर निवेदिता कुमारी पल्लवी कुमारी, रोहन महतो, छतरु महतो,शैलेन्द्र कुमार,अनंजय कुमार  ,परमानंद कुमार उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...