यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 22 जुलाई 2019

सांसद के प्रयास से लौटेगी एक साल से ठप्प बिजली

ट्रांसफारमर मिला, अब अंधेरे से निज़ात पाएगा पिलका पड़सी गांव


चाईबासा। मंझारी प्रखंड के पिलका " पड़सी गाँव " में विगत एक वर्ष से बिजली आपूर्ति ठप होने स्थानीय ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था तथा बच्चों के शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था । समस्या पर त्वरित पहल करते हुए सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से पिलका " पड़सी गाँव " को मिला ट्रांसफार्मर । विदित हो कि पूर्व में लगे 25 के.बी के ट्रांसफार्मर के जगह 63 के.बी का ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा ।
सोमवार को सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा व विकास वर्मा ने ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर दिलवाकर रवाना किया । मौके पर अभिषेक गोप , आकाश पुरती , डिबर सोय , विशाल बिरुआ , विक्रम पुरती , विनय गोप , मनोज बिरुआ , अनिल बिरुआ , सुनील बिरुआ , संजीव सिरका , मार्शल बिरुआ , बिमल बिरुआ सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...