यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 28 जुलाई 2019

भोजपुरी फ़िल्म अग्निपुत्र के कलाकारों को भोजपुरी युवा विकास मंच ने किया सम्मनित


रांची। भोजपुरी युवा विकास मंच एवं पीपल ट्री संस्था  की ओर से भोजपुरी फ़िल्म अग्निपुत्र के कलाकारों को भोजपुरी युवा मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी एवं राजीव रंजन के नेतृत्व में सम्म।नित किया।इस अवसर पर निर्माता राजेश कुमार वर्मा, लेखक सह निर्देशक मनोज नारायण ,अभिनेता गौरव झा,अभिनेत्री पूनम दुबे,कैमरा मैन राम शरण उत्पत्ति समेत सभी कलाकारों को झारखंड आने पर सम्मनित किया ।झारखण्ड के संस्था पीपल ट्री में बनी  पारंपरिक हस्त कला से निर्मित वस्तु को देकर सम्मानित किया गया।झारखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा निर्धारित फ़िल्म नीति केसराहनीय पहल के तहत झारखण्ड में बन रही फिल्मों को झारखण्ड सरकार काफ़ी प्रोत्साहित कर रही है।इसी उद्देश्य  से भोजपुरी फ़िल्म अग्नि पुत्र के कलाकारों ने कहा कि झारखंड राज्य की हरियाली ,प्रकृतिक सुंदरता बहुत ही मनमोहक लगा।यहाँ का मोशम ओर हसीन वादियों पर बार बार आने का दिल करता है।यहाँ के लोग  बहुत अच्छे हैं और उनका व्यवहार बहुत ही मिलन सार है।यहाँ अपना घर सा महसूस होता है।इस अवसर पर ये फ़िल्म की शूटिंग राँची,पतरातू, आदि झारखण्ड के अन्य हिस्सों में होगी।इस अवसर पर हरीश कुमार, अमित कुमार,शांतनु सिन्हा, धर्म कुमार आदि उपस्थित थे।ये जानकारी फ़िल्म pro संजय पुजारी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...