यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

एसडीओ ने किया नवदंपत्तियों के निबंधन की समस्या का हल


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने एक ऐसी समस्या का समाधान कर दिखाया है जो कठिन था। प्रकरण यह है कि कराईकेला उपायुक्त के जनता दरबार बन्दगांव प्रखंड के कन्यादान योजना के लाभुकों ने उपायुक्त से विवाह रजिस्ट्री कराने मे असमर्थता की बात कही थी। इसपर उपायुक्त ने अनुमडंल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद को कन्यादान योजना के लाभुकों का शादी निबंधन अपने स्तर कराने का निर्देश दिया था । अनुमडंल पदाधिकारी ने बदंगांव प्रखंड के जन सम्पर्क पदाधिकारी सदानन्द होता एवं बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका अमिता को सभी कन्यादान योजना के तहत नये वर वधु को अनुमडंल कार्यालय में उपस्थित कराने को कहा था । आज उन सभी नये जोड़ों को लेकर सदानन्द होता एवं पर्यवेक्षिका अमिता अनुमडंल कार्यालय पहुंचे । सभी नये जोडों ने शादी रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रपत्र भरा । अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी नये जोड़े के आवेदन में गवाह मिलने में कठिनाई होगी तो मैं स्वयं गवाह के रूप में हस्ताक्षर करूंगा ।यह बातें जहां एक ओर मानवता को प्रोत्साहित करती है वहीं अनुमंडल पदाधिकारी का यह अपनत्व भरा संबंध काबिले तारीफ है इस कार्य में चक्रधरपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी सह निबंधन अधिकारी मनोज कुमार का भी सराहनीय योगदान यह बताने के लिए काफी है कि उन्होंने इस कार्य को गति देने के साथ साथ इस समस्या का निराकरण कर नवदंपति के समस्या को हल किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...