चक्रधरपुर। ये पेड़ पौधे और हरियाली धूप में तपकर लोगों के बगीचे और घर को गुलजार करे यही उद्देश्य के साथ मुख्य चौक पर कोलकत्ता निवासी अरूण देव नाथ फूल के 250 प्रकार ,सभी प्रकार के फल के पौधे तथा सुन्दर फूल के पौधे को लेकर हरियाली का पैगाम दे रहे हैं श्री देवनाथ बताते हैं कि कोल्हान के आयुक्त विजय कुमार सिंह के द्वारा वृक्षारोपन करने के मुहिम से वर्तमान समय में लोग उनके पास से विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे ले जा रहे हैं उन्होंने भी आयुक्त के आवाह्न पर न्यूनतम दर पर लोगों को फल और फूल के पौधे उपलब्ध करा रहे हैं विगत 12 वर्षों से चक्रधरपुर आ रहे हैं और उन्होंने दंदासाही में पौधों का एक नर्सरी भी बना रखा है श्री देवनाथ भी यही संदेश देते हैं -
"आयुक्त का वृक्षारोपन का संदेश
कितना सुन्दर कितना प्यारा
हम लगाए वृक्ष तो कितना सुन्दर
होगा नजारा
और सजेगा कोल्हान हमारा"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें