चाईबासा। आज चाईबासा शहर स्थित जिला स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय स्कूल खेल कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिनों का होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन ने भाग लिया।
इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 450 बालक-बालिकाएं भाग ले रही हैं ।प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर अंडर14, अंडर16, अंदर19 के स्तर पर होगा। प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, ट्रिपल जंप, डिस्क थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें