यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 17 जुलाई 2019

सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेसः सुबोधकांत

दमन में अंग्रेजों से भी आगे निकल चुकी है रघुवर सरकार
वार्ता किए बगैर नौकरी से हटाना और गिरफ्तार कराना दुर्भाग्यपूर्ण
नौकरी देने का वादा जगह छीनने की कवायद


रांची।   विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे सदर अस्पताल के 155  सुरक्षा कर्मचारियों को बिना किसी वार्ता के बर्खास्त कर दिया गया और गिरफ्तार करा दिया गयाl कांग्रेस के वरीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कोतवाली थाना जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दमन और उत्पीड़न के मामले में ब्रिटिश सरका को भी पीछे छोड़ चुकी है। झारखंड क़ा यह दुर्भाग्य है कि स्वास्थ्य सेवा क़ो लेकर भाजपानीत रघुवर सरकार पोस्टरों और बैनरों में बड़े बड़े वादे और दावे करती है लेकिन धरातल पर शून्य है l इसका ताजा उदाहरण 155 सुरक्षा कर्मचारी जो सदर अस्पताल में गार्ड थे उन्हें हटा दिया गया और सरकार क़ो उनसे बात करनी चाहिए वहीं सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया  l

पुर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने आज कोतवाली थाना जाकर के गिरफ्तार हुए 155 सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात की और कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्य मंत्री नौकरी देने कि बात करते हैं वहीं दूसरी ओर जो युवा रोजगार में हैं उनकी रोजगार छीन कर उन्हें हिरासत में लिया जाता है़ l हटाए गय सुरक्षा कर्मियों से कहा कि यह आपकी लड़ाई हम लड़ेंगे हम आपके साथ हैं पूरी कॉंग्रेस पार्टी आपके साथ हैं l वहीं सुरक्षा कर्मियों ने श्री सहाय क़ो ज्ञापन सौपा l इस अवसर पर कोंग्रेस नेता अनादि ब्रम्ह , राकेश सिन्हा , सुरेन्द्र सिंह , विनय सिन्हा दीपू , संतु सिंह , बेनी , टिंकू वर्मा उपस्थित थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...