ललित मोहन गिलुआ ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जंटा से कुईतुका तक पीसीसी पथ का निर्माण कराए जा रहे हैं उसमें संवेदक एवं विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से लूट का खेल खेला जा रहा है।पथ की प्राक्कलन क्या है पथ की क्या लंबाई है क्या चौड़ाई है कितना इंच पीसीसी करना है इसकी जांच को कभी भी कनिय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता कोई भी स्थल पर नहीं आता है जमकर लूट खसोट करने की योजना है। उक्त निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड भी अब तक नहीं लगा है मजदूरों को कितना मजदूरी देना है याह भी वहां कहीं अंकित नहीं है इन सब बिंदुओं की जांच होनी चाहिए इतना महत्वपूर्ण पथ भ्रष्टाचारी का भेंट ना चढ़ जाए इस पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।ललित मोहन गिलवा ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि विभाग को स्पष्ट निर्देश दे कि उक्त पथ का निर्माण अभियंता के उपस्थिति में हो।
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जंटा से कुईतुका तक पीसीसी पथ का निर्माण कराए जा रहे हैं उसमें संवेदक एवं विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से लूट का खेल खेला जा रहा है।पथ की प्राक्कलन क्या है पथ की क्या लंबाई है क्या चौड़ाई है कितना इंच पीसीसी करना है इसकी जांच को कभी भी कनिय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता कोई भी स्थल पर नहीं आता है जमकर लूट खसोट करने की योजना है। उक्त निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड भी अब तक नहीं लगा है मजदूरों को कितना मजदूरी देना है याह भी वहां कहीं अंकित नहीं है इन सब बिंदुओं की जांच होनी चाहिए इतना महत्वपूर्ण पथ भ्रष्टाचारी का भेंट ना चढ़ जाए इस पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।ललित मोहन गिलवा ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि विभाग को स्पष्ट निर्देश दे कि उक्त पथ का निर्माण अभियंता के उपस्थिति में हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें