रांची। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता 24अगस्त को
रांची। राजधानी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन 24अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक सांसद संजय सेठ ने संवाददाताओं को बताया कि 15 अगस्त तक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें पुरुष और महिला गोविंदा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विगत आठ वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार आंठवा आयोजन है। विजयीपुर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मनोज काबरा, संजीव विजयवर्गीय, प्रमोद सारस्वत, संजय जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें