रांची। झारखण्ड राज्य का प्रसिद्ध प्रतिष्ठान झारक्राफ्ट जो राज्य सरकार के उद्योग विभाग की इकाई है, अपने हस्तकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के लिए ख्यातिलब्ध संस्थान के रूप में स्थापित हो चुका है, अपने लगातार प्रयासों से प्रिय ग्राहकों के लिए बाजार में उतरता रहता है, इसी क्रम में हर बार की तरह इस बार भी शहर रांची के " होटल रेडिशन ब्लू" में दिनांक 07 से 13 सितम्बर तक "कुचाई सिल्क" के नाम से अपने उत्पाद के साथ साथ भारत के 10 राज्यों 42 हस्तकरघा व्यापारिक संस्थानों के स्टॉल लगाए गए हैं
इन 42 स्टालों में विभिन्न सिल्क के अलग अलग किस्मों की साड़ियो और अन्य उत्पादों के साथ साथ यूवाओं की पसंद को भी ध्यान में रखकर हस्तनिर्मित प्रोडक्ट उपलब्ध हैं !
मालूम हो कि एक तरफ जहां 1200₹ की साड़ी है वहीं यहां पर 2 लाख तक की साड़ी भी मिल जाएगी।
झारखण्ड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, के अतिरिक्त अन्य राज्यों के उत्पाद भी खरीदने का मौका यहाँ है । जूट प्रोडक्ट, लाह की चूड़ियां, यूनिक पेंटिंग प्रोडक्ट के साथ- साथ कीमती चमकदार बनारसी साड़ियां भी मौजूद है, बनारसी साड़ियों के हस्तकरघा व्यापारी गनी भाई का कहना है कि झारखंड के भाई बहनों को सिल्क की बहुत कद्र और समझ है, उन्हें हैरत होती है कि यहां बंगालीभाषी और आदिवासी बहनों के साथ भोजपुरी एवम बिहारी कस्टमर भी सिल्क प्रोडक्ट को काफी पसंद करते है।
माननीय सांसद श्री संजय सेठ भी खादी एवम झारक्राफ्ट के सिल्क प्रोडक्ट को पसंद करते हैं, उन्हों ने मुक्तकंठ से कहा कि वो अक्सर सिल्क प्रोडक्ट खरीदना और दोस्तों, साथियो में बाँटते रहते हैं , उन्होंने रांचीवासियों से अपील की की वे हस्तकरघा के वस्तुओं का इस्तेमाल जरूर करें और बुनकर एवं हस्तशिल्पियों की मदद करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें