रांची। संत गाडगे धर्मशाला निर्माण कमेटी की बैठक संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार रजक की अध्यक्षता में होटल सीटी पैलेस लालपुर रांची में संपन्न हुई ।
बैठक में धर्मशाला निर्माण व संगठन विस्तार पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में उपेन्द्र कुमार रजक ने कहा कि संत गाडगे संस्थान झारखंड प्रदेश ने रांची के चिरौन्धी में राज्य के गरीब छात्र मजदूर किसान व महापुरुषों के सम्मान में धर्मशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में गरीब शोषित वंचित समाज के लिए कहीं बैठने व कार्यक्रम के लिए कोई व्यवस्था नहीं है संत गाडगे संस्थान ने चिंतन करते हुए आगे बढ़कर सभी के सहयोग से इस समाज हिताथॆ कार्य कराने का आग्रह किया
उन्होंने कहा कि 22/9/19 को बोकारो व धनबाद जिला में संगठन विस्तार व जिला सम्मेलन का आयोजन होगा ।
--बैठक में उपस्थित-मदनलाल दास,रत्न राम,ई0उमा शंकर राम,गगंदेव बैठा ,नत्थन रजक,अम्रेन्द्र कुमार,राजेश रजक, भगत वाल्मीकि,जिवन राम,सुरेन्द्र पासवान आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें