रांची। पूर्व नियोजित घोषित कार्यक्रम के तहत आज राजद लोकतांत्रिक पार्टी का महाधिवेशन राजधानी रांची स्थित कार्निवल हॉल में मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
महाधिवेशन में राज्य के सभी 24 जिलाध्यक्ष हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पूरे जोश खरोच के साथ उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजद(लो०) के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि हमारी पार्टी ने झारखण्ड में एक मजबूत हस्ताक्षर के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई है। आज महाधिवेशन में सूबे के हर कोने से आये हजारों लोगों ने साफ संकेत किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद(लो०) को अनदेखी करना किसी भी राजनीतिक दल के लिए आसान नहीं होगा।
राणा ने कहा कि पार्टी ने आज के महाधिवेशन में राजनैतिक, विस्थापन एवं पलायन, शैक्षणिक, आर्थिक,कृषि,युवा बेरोजगार, आरक्षण,महिलाओं की सुरक्षा, अल्पसंख्यक, जल जंगल जमीन, हस्तशिल्प,उद्योग सहित 16 प्रस्ताव पारित किया गया।
राणा ने कहा कि हम पार्टी के दो अनमोल रत्न कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव,आबिद अली के राजनीतिक योगदान को हम कभी भुला नहीं पायेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक के महाधिवेशन में आज का उमड़ा विशाल जनसैलाब साबित करता है कि हमलोगों की ईमानदारी पर राज्य की जनता की स्पस्ट आस्था और मुहर है।
यादव ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा का सपना अभी पूर्ण नही हुआ,राजद(लो०) ही भगवान बिरसा,सिधु कान्हू,वीर बुधु भगत,चांद भैरव,शेख़ भिखारी,टिकैत उमराव,ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव,पांडेय गनपत राय, सहित अन्य विभूतियों के अभियान के पूरा करेगा। इसके साथ झारखण्ड की संस्कृति, प्रकृति,जल जंगल जमीन, जनजातीय भाषा,हमारी प्राथमिकताएं है।
यादव ने कहा कि झारखण्ड में विस्थापन, पलायन,बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ,एवं सामाजिक समरसता के मामले में आज भी काफी पीछे है।
राजद के टूटने के बाद राणा जी के नेतृत्व में हमलोगों को बहुत बड़ा चैलेंज मिला था,जिसे हमने स्वीकार किया। हम सफलता के पथ पर हैं आज महाधिवेशन की सफलता इसका स्पस्ट संकेत है।
आज महाधिवेशन में मंच और उपस्थित सदन के माध्यम से राजद(लो०) का कहना है कि राज्य हित एवं जनहित में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत भूमिका निभाएगी, साथ ही राज्य में गठबन्धन के विकल्प के रूप में जनता के सकारात्मक फैसले के साथ रहेगी,पार्टी की ओर से मैं संकेत देता हूँ कि अगर NDA या UPA से हमारे मन मुताबिक ऑफर आता है तो किसी भी गठबन्धन से परहेज नही किया जायेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक लोगो की आशाओं और आकांक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।हमलोग जनता के भावनाओ का कद्र करते हुए ही राज्य में राजनीति करेंगे।
जल जंगल जमीन,और झारखण्ड के वीर विभूतियों के कर कमलों के साथ खड़े है।
जनजातीय भाषा ,अल्पसंख्यक समुदाय और आदिवासी समुदाय की रक्षा करना पार्टी का प्रमुख कर्तव्य है।
उपाध्यक्ष अर्जुन यादव,इमरान कादरी,प्रधान महासचिव भूतनाथ यादव,प्रणय कुमार बबलू,शमीम भारती,चन्द्रदेखर भगत,कमल पांडेय,कमला देवी, शारदा देवी, घनश्याम तुरी,अनिल राम,राजेश कुमार,सुरेश राय, रामकुमार यादव,रामानन्द शर्मा,प्रीति देवी, रणजीत सिंह,सपन डे,फुलेश्वर साहू,अरुण राय,दिलीप शर्मा, बीरेंद्र कुमार,संजय शर्मा,शब्बर फ़ातमी, सन्तोष प्रसाद, सहित अन्य लोगो ने महाधिवेशन को सम्बोधन किया।
महाधिवेशन के स्वागत अध्यक्ष राँची महानगर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा थे,संचालन प्रणय बबलू एवं आबिद अली ने किया।
आज कार्यक्रम में राँची जिला विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा एवं धनबाद राजद की पूर्व महिला अध्यक्ष चन्द्रावती देवी सैकड़ो लोगो के साथ राजद लोकतांत्रिक की सदस्यता ग्रहण की।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें