यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 सितंबर 2019

शक्तिपीठ सेक्टर टू में सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार



रांची। गायत्री युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पीठासीन शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची में शान्तिकुंज प्रतिनिधि धर्मनाथ झा के सौजन्य से सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । यह 28 सितंबर तक चलेगा। आज करीब एक दर्जन से अधिक  परिजनों ने भागीदारी की । कार्यक्रम कर्मकाण्ड का कार्यान्वयन झा ने किया और इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि
पितृपक्ष पितरों के श्रद्धा अभिव्यक्त करने का यह महापर्व है ।
 पितृपक्ष अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने,उनका स्मरण करने और उनके प्रति अपनी आस्था निष्ठा व श्रद्धा भाव अभिव्यक्त करने का महा पर्व है । मान्यता है कि  इस अवधि में हमारे पितर अदृश्य जगत में अपने  पुत्र-पौत्रों के यहां विचरण करते हैं। विशेष रूप से वे तर्पण की कामना करते हैं। श्राद्ध से पितृगण प्रसन्न होते हैं और श्राद्ध करने वालों को सुख-समृद्धि, सफलता, आरोग्य और संतानरूपी फल भी देते हैं।
उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी कि परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य युगऋषि द्वारा लिखित मैं कौन हूं, हमारे मरने के बाद क्या होता है ,मरणोतर श्राद्ध संस्कार जैसी कुछ साहित्य का अध्धयन किया जा सकता है। आगे
पितृपक्ष में  हमें कुछ प्रयास
करने को कहा:-
*पशु-पक्षियों को भोजन कराएं।
* गरीबों और ब्राह्मणों को अपने सामर्थ्यनुसार दान करें।
*कोई शुभ और नए कार्य की शुरुआत इस अवधि में न करने चाहिए। पितृ तर्पण कार्य के बाद विशिष्ट मंत्रों  के माध्यम से पितरों की आत्मा की शांति व सद्गति प्राप्ति तथा   अपने आंतरिक विकास के लिए भी यज्ञाहुतियां दीं गयीं ।
इस कार्यक्रम में शक्तिपीठ की ओर से परिजनों के लिए अधिकतर साधन सामग्री में बर्तन, थाली परात तगाड़ी, केला पत्ता, कुश पवित्री, चावल तिल,जौ आटा, दूध, दही, फूल चन्दन ईत्र आदि की व्यवस्था की गई थी । कुछ परिजन द्वारा भी अपनी ओर से लायी गई थी।
अंत में
वंदना प्रार्थना एवं मंगल कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इसमें भागीदारी रही कर्मेंद्र कुमार, ललित वर्मा,श्रीनिवास शर्मा,प्रमोद कुमार, राजेश प्रसाद, रामचरण यदुवंशी, रणवीर सिंह , मनोज कुमार पाण्डेय सहितअन्य अनेक लोगों की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...