यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

सर्पदंश पीड़ितों के समुचित इलाज की हो व्यवस्थाःदुुर्गा साव

चक्रधरपुर। भाजपा  व्यवसायिक मंच के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साव ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक भारतेंन्दु भूषण एवं सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पश्चिम सिंहभूम में सर्पदंश की घटना आए दिन होती रहती है और साँप काटने के पश्चात तत्काल देने वाली सुई की व्यवस्था तो है किन्तु इसके पश्चात दूसरी सुई दी जाती है उसकी कमी है इसलिए तत्काल दूसरी सुई की भी व्यवस्था सभी अस्पताल में कराई जाए जिससे सर्पदंश से पीड़ित लोगों का तुरंत व समुचित ईलाज हो सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...