इलेक्ट्रिक वाहन
इलेक्ट्रिक
वाहन, चार्जर और इलेक्ट्रिक
वाहन किराये पर लेने के बारे में जीएसटी रियायतों से संबंधित मुद्दों पर परिषद ने
सिफारिश की है कि इस मुद्दे की निर्धारण समिति (फिटमेंट कमिटी) द्वारा विस्तार से
जांच की जाए और अगली बैठक में परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणालियां और पवन टर्बाइन
माननीय
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के संदर्भ में, जीएसटी परिषद ने निर्देश दिया कि सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली और पवन
टर्बाइन में वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यांकन से संबंधित मुद्दे को अगली फिटमेंट
कमेटी के समक्ष रखा जाए। फिटमेंट कमेटी की सिफारिशों को जीएसटी परिषद की अगली बैठक
से पहले रखा जाएगा।
लॉटरी
लॉटरी
से संबंधित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी रिपोर्ट परिषद को सौंप दी है। लॉटरी
की दर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद परिषद ने सिफारिश की कि
कराधान (दरों और गंतव्य सिद्धांत) से संबंधित कुछ मुद्दों पर अटॉर्नी जनरल की
कानूनी राय की आवश्यकता होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें