यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 30 जून 2019

डीडीसी ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन


विनय मिश्रा

चाईबासा। उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने आज झिंकपानी प्रखंड अंतर्गत लाको बोदरा पुस्तकालय का विमोचन किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पुस्तकालय खुलना एक बेहतर भविष्य का प्रतीक है । यहां पर आस-पास के बच्चे आकर पढ़ाई कर सकते हैं, तथा अपने भविष्य को सुसज्जित कर सकते हैं । पुस्तकालय में बच्चों के पढ़ने का व्यवस्था बहुत ही सुसज्जित ढंग से कराया गया है ,तथा दूर-दराज से भी बच्चे आकर यहां पर आराम से पढ़ सकते हैं । पुस्तकालय के भीतर पढ़ने के लिए एक शांतिपूर्ण माहौल बच्चों के लिए मौजूद है ।
पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स जैसे- यू० पी० एस० सी०, एस० एस० सी०, जे०पी०एस०सी०, रेलवे, बैंक, एस०एस०सी० की किताबें प्रमुख रूप से उपलब्ध कराई गई है। तथा यहां पर बच्चों को कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स का तैयारी भी कराया जायेगा जिसका जिम्मेदारी जिला द्वारा भेजे गए प्रशिक्षण हेतु छात्रों को दी गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, 20 सूत्री अध्यक्ष तथा समस्त प्रखंड और अंचल के कर्मी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...