यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 25 जून 2019

जल संग्रहण के लिए छोटी योजनाओं को मिले प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को दिया निर्देश 5 लाख ₹ तक की गांव की जल संग्रहण की योजनाओं को प्राथमिकता दें

रांची। सभी उपायुक्त आदिवासी ग्राम विकास समिति और ग्राम विकास समिति के जल संग्रहण और जल संचयन पर आधारित 5 लाख रुपये तक कि गांव स्तर की छोटी योजनाओं के कार्यान्वयन को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने इस बाबत आज सभी उपायुक्तों को यह निदेश दिया है।

इस आलोक में पंचायती राज सचिव श्री प्रवीण टोप्पो ने पत्र के माध्यम से सभी डीसी को इसे प्राथमिकता देने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...