यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 21 जून 2019

स्वस्थ रहने का सशक्त माध्यम है योगः प्रियदर्शी आलोक


लोहरदगा ।  अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित योग शिविर में लोहरदगा के पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया तथा  जिला वासियों को कहा कि आज योग की आवश्यक्ता को लोगो ने समझा और इसे अपनाया है" योग भगाए रोग "को आधार बनाकर लोग इससे जुडे हैं। श्री प्रियदर्शी ने कहा कि आजकल लोग योग के प्रति सचेष्ट हो चुके हैं और योग को स्वस्थ रहने का सशक्त माध्यम माना है इसलिए हमसब को  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...