यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 26 जून 2019

मॉब लिंचिंगः अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची सरायकेला


सरायकेला/खरसांवा।मॉब लीचिंग मामले को लेकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम सरायकेला पहुंची ।अध्यक्ष कमाल खान के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले खरसावां के कदम डीहा गांव पहुंच तबरेज के परिजनों व पत्नी से मिलकर मामले की  पूरी जानकारी ली टीम के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि तबरेज की हत्या अमानवीय घटना है अगर तबरेज अंसारी चोरी के आरोप में पकड़ा गया तो कानून को अपने हाथ में ना लेकर ग्रामीणों को इसे पुलिस के हवाले कर  देना चाहिए था पूरे मामले पर रिपोर्ट ली गई है और संबंधित दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है अध्यक्ष कमल खान अपनी पूरी टीम के साथ पीड़ित के परिजनों से मुलाकात व घटना स्थल के निरीक्षण के बाद सरायकेला परिसदन में डीसी एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों संग बैठक की। अध्यक्ष ने घटना व अब तक हुई कार्रवाई व जांच की पूरी जानकारी ली।आयोग की  टीम द्वारा  प्रशासन को मृतक की पत्नी को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है वहीं उसे सरकार की ओर से मिलने वाले अन्य लाभ जैसे पेंशन व आवास मुहैया कराए जाने की बात कही गई इस बीच आयोग ने डीसी  को मॉब लीचिंग मामले पर मौजा के रूप में दो लाख का भुगतान करने का निर्देश दिया । इस दौरान मृतक तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता परवीन ने अल्पसंख्यक आयोग और पुलिस प्रशासन से पति की मौत के इंसाफ की गुहार लगाई है शाहिस्ता ने कहा कि उसके शौहर बेकसूर थे एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें चोरी का आरोप लगाकर मार दिया गया वहीं मृतक तबरेज के चाचा मोहम्मद मसरूर आलम ने कहा कि मोबलीचिंग का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए जिससे कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो । इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी ,गुरुदीप  सिंह राजा समेत अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...