★ राज्य में विनिर्दिष्ट प्रकाष्ठों की दर में दो प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय
रांची। राज्य में विनिर्दिष्ट प्रकाष्ठों (लकड़ी) की दर में पिछले वर्ष से दो प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में आयोजित झारखंड वन उपज सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में लकड़ी पड़े-पड़े सड़ जायेगी। जल्द से जल्द इनकी नीलामी करें।
बैठक में बताया गया कि विनिर्दिष्ट प्रकाष्ठों में चिरान लकड़ी, गोल लकड़ी, पोल, फोसिंह पोस्ट, जलावन और खैर प्रकाष्ठ शामिल है। झारखंड में आठ प्रजाति के प्रकाष्ठ को विनिर्दिष्ट प्रजाति के प्रकाष्ठ की श्रेणी में रखा गया है। इसमें साल, आसन, गम्हार, बीजा साल, सलई, खैर, सागवान और करम शामिल है।
बैठक में विधायक श्री शिवशंकर उरांव एवं श्री नागेंद्र महतो, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री इंदुशेखर चतुर्वेदी, हेड ऑफ फोरेस्ट श्री संजय कुमार, श्री तुलसी मंडल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें