यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 22 जून 2019

चक्रधरपुर रेल मंडल में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना लक्ष्य : मनीष पाठक



विनय मिश्र
चक्रधरपुर  रेल मंडल के नए डी सी एम मनीष पाठक के योगदान देने के बाद चक्रधरपुर रेल डीवीजन के कुल 78 रेलवे स्टेशन के साथ साथ कुल 373 किलोमीटर क्षेत्र में अवस्थित रेल मंडल की बेहतर ढंग से सुधि ली जा रही है। रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुरूप रेलवे स्टेशनों की बेहतर साफ सफाई ,ट्रेनों के शौचालयों की स्वच्छता सहित बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  सीनियर डी सी एम श्री पाठक का कहना है कि  इस लक्ष्य में स्टेशनों का निरीक्षण ,टिकटों की नियमित जांच ,यात्रियों की सुविधा ,फुटप्लाजा, स्टोर के निरीक्षण होगें। चक्रधरपुर रेल मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधा सहजता से दिलाने के लिए सीनियर डी सी एम श्री पाठक कटिबद्ध हैं। विदित हो कि चक्रधरपुर रेेल मंडल आसनबनी से लेकर झाड़सुगड़ा तक समाहित है। नये डीसीएम मनीष पाठक के आने से चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलकर्मियों और इस क्षेत्र के रेलयात्रियों के बीच उत्साह का माहौल है। श्री पाठक अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से इस क्षेत्र के रेलयात्रियों सहित रेलकर्मियों के बीच एक अलग पहचान बनाने में सफल होंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...