विनय मिश्र
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के उपअधीक्षक सह अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी भारतेंन्दू भूषण को स्वास्थ्य विभाग ने उनकी वरीयता व कर्मठता को देखते हुए कोल्हान के स्वास्थ्य विभाग का क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया है। श्री भूषण कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम व सराईकेला खरसांवा जिला के स्वास्थ्य विभाग को देखेंगे गौरतलब हो कि श्री भूषण ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपअधीक्षक के रूप में 2 जुलाई 2018 को योगदान दिया था इनके योगदान देने के पश्चात से इस अनुमंडल में बेहतर कार्य सृजन और शल्यक्रिया भी सहज रूप से होने लगे।
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के उपअधीक्षक सह अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी भारतेंन्दू भूषण को स्वास्थ्य विभाग ने उनकी वरीयता व कर्मठता को देखते हुए कोल्हान के स्वास्थ्य विभाग का क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया है। श्री भूषण कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम व सराईकेला खरसांवा जिला के स्वास्थ्य विभाग को देखेंगे गौरतलब हो कि श्री भूषण ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपअधीक्षक के रूप में 2 जुलाई 2018 को योगदान दिया था इनके योगदान देने के पश्चात से इस अनुमंडल में बेहतर कार्य सृजन और शल्यक्रिया भी सहज रूप से होने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें