यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 21 जून 2019

भारतेंदु भूषण बने कोल्हन प्रमंडल के स्वास्थ्य उपनिदेशक

विनय मिश्र
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के  उपअधीक्षक सह अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी भारतेंन्दू भूषण को स्वास्थ्य विभाग ने उनकी वरीयता व कर्मठता को देखते हुए कोल्हान के स्वास्थ्य विभाग का क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया है। श्री भूषण कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम व सराईकेला खरसांवा जिला के स्वास्थ्य विभाग को देखेंगे गौरतलब हो कि श्री भूषण ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपअधीक्षक के रूप में 2 जुलाई 2018 को योगदान दिया था इनके योगदान देने के पश्चात से इस अनुमंडल में बेहतर कार्य सृजन और शल्यक्रिया भी सहज रूप से होने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...