चक्रधरपुर। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। इसे सच साबित कर दिखाया है चक्रधरपुर निवासी छह वर्षीय प्रतिभावान छात्रा आदित्या साहा। काफी कम उम्र में ही नृत्य-संगी रहात कला के क्षेत्र में आदित्या साहा ने अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
विगत 23 जून को कोलकाता में इंडियन किड्स फैशन वीक का ऑडिशन का आयोजन किया गया था, जिसमें आदित्या साहा अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में कामयाब हुई। आदित्या की इस कामयाबी का श्रेय प्रख्यात नृत्यांगना उनकी माता को जाता है। आदित्या अबतक कई स्टेज शो कर चुकी है। इंडियन किड्स फैशन वीक का फाइनल शो कोलकाता (बंगाल) में होने वाला है। आदित्या इसकी तैयारी में जुटी है। चक्रधरपुर के निवासी इस प्रतिभाशाली छात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें