यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 29 जून 2019

पूर्वी सिंहभूम के नये डीसी बने रविशंकर शुक्ला

चक्रधरपुर के अनुमंडल अधिकारी के रूप में हुआ था पहला पदस्थापन



विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। हजारीबाग के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम  के नये उपायुक्त बनाये गये है श्री शुक्ला सोमवार को  अपना पदभार ग्रहण करेंगे । श्री शुक्ला भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी हैं तथा उन्होंने उपायुक्त के रूप में हजारीबाग में  अपने पदस्थापना के तीन साल पूरे कर लिए श्री शुक्ला भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेजतर्रार अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं तथा  उपायुक्त के रूप मे जमशेदपुर इनका तीसरा जिला है 1 जनवरी 2016 को लातेहार जिला के उपायुक्त रुप में पदस्थापित किये गये तथा छः महीने के पश्चात 24 जून 2016 हजारीबाग के उपायुक के रूप में पदभार ग्रहण किया था  तथा   श्री शुक्ला को 28 जून 2019 मे पूर्वी सिंहभूम,  जमशेदपुर का उपायुक्त बनाया गया हैं  गौरतलब हो कि श्री शुक्ला की पहली पदस्थापना स्थल चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी के रूप मे रही हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...