यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 23 जून 2019

स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी मिले तो कूड़े का अंबार हटे

नगर विकास समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 


चक्रधरपुर। नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र प्रेषित कर चक्रधरपुर नगर परिषद में स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी नहीं रहने से कामकाज पर असर होने की बात कही है श्री पांडेय ने कहा है कि चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा ने चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में 7 फरवरी 2019 को योगदान दिया उस समय से बमुश्किल सप्ताह में दो दिन ही चक्रधरपुर आ पाते हैं तथा चाईबासा में ही रहकर कार्यों का निष्पादन करते हैं चक्रधरपुर में साफ सफाई समुचित रूप से नहीं होने के कारण शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है वर्षा होने के पश्चात स्थिति और नरकीय हो जाती है शहर की अधिकांश नालियाँ पूरी तरह से जाम है साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी  के नहीं रहने के कारण यह स्थिति बनी हुई है और शहर गंदगी के चपेट में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...