यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 25 जून 2019

चाईबासा में बनाया चलता-फिरता स्कूल

वंडर ऑन व्हील  वाहन बच्चों के लिए वरदान


चाईबासा। आए दिन बच्चों का विज्ञान के प्रति होते कम रुचि को देखकर उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के पहल से वंडर ऑन व्हील नामक एक चलता फिरता स्कूल बनाया गया । वाहन में विज्ञान से संबंधित हरएक प्रकार के एक्सपेरिमेंट यंत्र लगाए गए हैं । वाहन का प्रमुख रूप से काम है की पश्चिम सिंहभूम जिले अंतर्गत मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय के छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना तथा आज के समय में विज्ञान कितना महत्वपूर्ण होता है । इस संबंध में बच्चों को जानकारी देना जिसके लिए वंडर ऑन व्हील्स आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है । वाहन में पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार के टूल्स तथा विज्ञान से संबंधित सभी प्रकार के यंत्र सुसज्जित कराए गए हैं । जिन्हें विद्यालयों में ले जाकर बच्चों को एक्सपेरिमेंट टूल की मदद से बच्चों को विज्ञान के महत्व के बारे में समझाना तथा जो बच्चे पढ़ते हैं, उन्हें एक्सपेरिमेंट के रूप में उनके सामने प्रतीत करना वाहन का मुख्य काम है


वंडर ऑन व्हील्स को संचालित करने के लिए 4 ट्रेनर प्रतिनियुक्त किए गए हैं । नवरत्न, राणा, निशा, और प्रियदर्शन जिनका काम जिला अंतर्गत मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय में जाकर 6 से 12 क्लास तक के बच्चों को एक्सपेरिमेंट टूल्स कि मदद से जो वे विद्यालय में पढ़ रहे हैं । उन्हें वास्तविक रूप में परिवर्तित करके दिखाना है । प्रत्येक वाहन के लिए दो ट्रेनर प्रतिनियुक्त किए गए हैं । ज्ञात हो पश्चिम सिंहभूम जिले अंतर्गत अभी दो वाहन चलाए जा रहे हैं ।

वंडर्स ऑन व्हील्स के कारण बच्चों में आ रही बदलाव

>>वंडर्स ऑन व्हील के मदद से बच्चों में साइंस के प्रति रुचि जाग रही है । तथा देखा जा रहा है, कि बच्चे अब साइंस के प्रति ज्यादा जागरूक हैं ।

>>एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग कि तकनीक की मदद से बच्चे अब पहले से अधिक तथा अच्छी तरीके से विज्ञान के बारे में जान पा रहे हैं

>> वंडर ऑन व्हील्स के कारण जिले में विज्ञान का शिक्षकों का डिमांड बढ़ रहा है

>> स्कूल में बने साइंस लैब का प्रयोग अब वंडर ऑन व्हील्स के कारण सही तरीके से हो रहा है

नए मॉड्यूल वंडर ऑन व्हील्स में जोड़े जाएंगे

>> 9 से 12 क्लास के बच्चों के लिए नये तकनीक जोड़े जा रहे हैं

>> जीव विज्ञान ,रसायन तथा भौतिकी के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी

>> बच्चों को साइंस के प्रति रुचिवार तथ्य बताएं तथा दिखाए जाएंगे

>> बच्चों को विज्ञान के प्रति रोचक तथा इंटरेस्टिंग वीडियोस के माध्यम से पढ़ाया जाएगा

>> जैसा विद्यालय हो उस हिसाब से मॉड्यूल तैयार किया जाएगा

>> जिला अंतर्गत आए प्रशिक्षण हेतु 2 छात्र वैभव और उपमन्यु को वंडर ऑन व्हील्स के लिये कंटेन डेवलप्ड करने का कार्य दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...