यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 24 जून 2019

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए एचडीएफसी ऐर्गो अधिकृत






रांची/धनबाद। निजी क्षेत्र की गैर जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी ऐर्गो जेनरल इंश्योरेंस को झारखंड सरकार ने अधिकृत किया है। इसके तहत ऋणी और गैर ऋणी किसानों के लिए राज्य के छह जिलों में खरीफ-2019 के लिए फसल बीमा देने के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह योजना सूखा, बाढ़, भू-स्खलन, ओला वृष्टि, तूफान आदि से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बनाई गई है। अधिसूचित क्षेत्रों में उपज में हुए नुकसान के आकलन के लिए राज्य सरकार जल्द ही सीसीई करेगी। सीसीई पर यह स्कीम बुआई के पहले और कटाई के बाद के जोखिम सहित फसल चक्र के सभी चरणों के लिए बीमा कवर करेगा। 
हजारीबाग, गोड्डा, खूंटी, पाकुड़, पलामू और रांची जिले के किसान धान और मकई फसल के एवज में बीमा करा सकेंगे। इसके लिए अपने संबंधित बैंक के साझा सेवा केंद्र या एचडीएफसी ऐर्गो के प्राधिकृत एजेंटों से संपर्क कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी कृषि विभाग के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस संबंध में एचडीएफसी ऐर्गो के अधिकारी ने बताया कि इस स्कीम के तहत 31 जुलाई 2019 तक बीमा कराया जा सकता है। गोड्डा में मकई फसल के लिए 41,612 रुपये प्रति हेक्टेयर बीमा राशि, प्रिमियम 832 रुपये, धान के लिए 55121 रुपये बीमा राशि, प्रिमियम 1102 रुपये निर्धारित है। हजारीबाग में मकई फसल के लिए 31209 रु. प्रति हेक्टेयर बीमा राशि, प्रिमियम 624 रुपये, धान के लिए 46988 रु बीमा राशि, प्रिमियम 940 रुपये, खूंटी में मकई के लिए बीमा राशि 48021 रुपये, प्रिमियम 960 रुपये, धान के लिए 63709 रुपये बीमा राशि, प्रिमियम 1274 रुपये, पाकुड़ में मकई के लिए 49412 रु. बीमा राशि, प्रिमियम 988 रुपये, धान के लिए 60160 रुपये बीमा राशि, प्रिमियम 1203 रुपये, पलामू में मकई के लिए बीमा राशि 44753 रुपये, प्रिमियम 895 रुपये, धान के लिए 49585 रुपये बीमा राशि, प्रिमियम 1192 रुपये, रांची में मकई के लिए 47618 रुपये बीमा राशि, प्रिमियम 952 रुपये, धान के लिए 54890 रुपये बीमा राशि, प्रिमियम 1098 रुपये निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...