यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 26 जून 2019

मोती मिस्त्री क्रिकेट मैच का आयोजन


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर स्थित राजा बागान में दिव्य रात्रि स्व. मोती मिस्त्री  क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन जेड आर यू सी सी के सदस्य संजय मिश्रा के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि शहर में इस प्रकार का क्रिकेट का आयोजन काफी उत्साहवर्धक कार्य है इसके लिए सनम क्रिकेट टूर्नामेंट वार्ड नंबर 7 बधाई के पात्र हैं इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में सोनू विश्वास, पीयूष व अमन का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर परमिंदर चौहान, सोनी विश्वकर्मा, अमर शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...