4.3 किमी नाली निर्माण की मिली स्वीकृति
बासोडीह के ग्रामीणों की मांग हुई पूरी
रांची। मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में कोडरमा जिला के सतगांवा प्रखंड स्थित बासोडीह के ग्रामीणों ने पतालडीह - देवड़ी- गावां - सतगावां पथ स्थित बासोडीह में 4.3 किमी सड़क किनारे नाली निर्माण का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि नाली निर्माण नहीं होने की वजह से पानी उनके घरों में प्रवेश कर जाता है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने तत्काल कोडरमा डीसी को नाली निर्माण कराने का दिया निदेश-- कोडरमा डीसी ने अनटाइडफण्ड से तत्काल 50 लाख रुपये स्वीकृत किया
ग्रामीणों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कोडरमा के उपायुक्त को नाली निर्माण कराने का निदेश दिया। कोडरमा के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन करते हुए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल कोडरमा को नाली निर्माण के लिए जिला के अनटाइड फण्ड से तत्काल 50 लाख रुपये स्वीकृत किया। जल्द ही उक्त सड़क के किनारे नाली निर्माण की शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें