यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

झारखंड इमेजिंग एक्सपो-2019 खेलगांव में 12 से




रांची। झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल की ओर से आयोजित 3 rd झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2019  अंतर्गत झारखंड इमेजिंग एक्सपो फैशन वीक के लिए तैयार है झारखंड की टॉप मॉडल्स । 12 th जुलाई से 14 th जुलाई तक रांची के खेलगाँव में झारखंड इमेजिंग एक्सपो फैशन वीक में मॉडल्स अपना जलवा बिखेरेंगे।
तीसरे झारखंड इमेजिंग एक्सपो में आकर्षण का केंद्र होगा 'फैशन शो'!!

12 से 14 जुलाई तक चलने वाले थर्ड झारखंड इमेजिंग एक्सपो के तीनों दिन फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। फैशन शो में आए मॉडलों की फोटोग्राफी करके फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी को निखार कर सके ।
फैशन शो का नेतृत्व कर रहे हैं धनबाद के सुभोजित घोषाल
एक्सपो में बड़े बड़े डिज़ाइनर भाग ले रहे है डेज़ी सिन्हा, हर्षिता सिन्हा, समीर अली , साधना , सागर, आकाश सिंह के अलावा कई और नामचीन डिज़ाइनर भी है। झारखंड के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट आकाश सिंह मॉडल्स का मेकअप करेंगे ।
मॉडल्स अभी तक विशाल सिंह ( Mr glam india east winner 2019 , रुचिका रूही , रागिनी , वहीं मॉडल्स के रूप में आकाश ,Gulshan Kaur , प्रिया झा , ऐश्वर्या सिंह , आकांक्षा सिन्हा, भावना  , श्रेया सिंह , निकिता सिंह , निशि कुमारी , दीपक का चयन किया जा चुका है। इनके अलावा झारखंड के कई और भी मॉडल्स को चयन का कार्य एक्सपो के लिए अब तक जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...