यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 10 जुलाई 2019

विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजपा




विनय मिश्रा

चक्रधरपुर। कोल्हान की राजनीति में अपनी जबर्दस्त पकड़ रखने वाला चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी से ही विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गई हैं तथा वर्तमान समय में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा कोल्हान में भाजपा का संगठन को बेहतर बनाने में जुट गए हैं इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए चाणक्य माने जाने वाले संजय मिश्रा व पार्टी कोषाध्यक्ष श्री भगेरिया के साथ श्री गिलुवा काफी लंबे समय तक  कार्यकर्त्ताओं और पार्टी के संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए दिखे इस कर्म में पार्टी के कार्यालय और पार्टी के हित में लंबी परिचर्चा भी हुई विधानसभा चुनाव में में महज़ कुछ माह ही बचे हैं इसलिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पार्टी के हित में कारगर कदम उठा रहे है गौरतलब हो कि कोल्हान में कुल 14 विधानसभा सीट है जिसमें सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में 6 सराईकेला में 2 पूर्वी सिंहभूम में 6 विधानसभा सीट समाहित है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...